सारस न्यूज़, किशनगंज।
जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह हुए जन सुराज में शामिल, अपनी पार्टी ‘आसा’ का किया विलय, प्रशांत किशोर ने दिलाई सदस्यता
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए अपनी पार्टी ‘आसा’ का जन सुराज पार्टी में विलय कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने प्रशांत किशोर की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस घटनाक्रम को बिहार की राजनीति में बड़ा फेरबदल माना जा रहा है। आरसीपी सिंह, जो कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाते थे, अब जन सुराज की नीतियों के साथ आगे बढ़ने का ऐलान कर चुके हैं।
जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि आरसीपी सिंह के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और बिहार में बदलाव की प्रक्रिया तेज होगी।