Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पीएम मोदी को धमकी देने वाला समीर गिरफ्तार, वीपीएन और पड़ोसी के मोबाइल का किया था इस्तेमाल।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान समीर कुमार रंजन के रूप में हुई है, जिसे भागलपुर के महेशी गांव से पकड़ा गया।

भागलपुर के विधि व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण और सुल्तानगंज थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार की संयुक्त कार्रवाई में इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया। जांच में सामने आया है कि समीर ने प्रधानमंत्री को धमकी देने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का सहारा लिया था, जिससे उसकी पहचान छुपी रह सके।

हैरानी की बात यह है कि समीर ने अपने मोबाइल की जगह पड़ोस में रहने वाले मंटू चौधरी के फोन का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप कॉल के जरिए यह धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस समीर से पूछताछ कर रही है और साइबर सेल भी मामले की गहराई से जांच में जुटी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *