Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दिल्ली के पहाड़गंज में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, किशनगंज के 5 लोग गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

दिल्ली पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 23 लड़कियों को मुक्त कराया। इस कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 5 आरोपी बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले हैं। यह घटना पहाड़गंज इलाके की है। दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में चल रहे एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें तीन नाबालिगों और 10 नेपाली नागरिकों सहित 23 महिलाओं को बचाया गया है। इस बारे में एक अधिकारी ने रविवार को एक समाचार एजेंसी को जानकारी दी।अधिकारी के मुताबिक, पहाड़गंज पुलिस स्टेशन, शारदानंद मार्ग पुलिस चौकी और हिम्मतगढ़ पुलिस चौकी की टीमों द्वारा किए गए संयुक्त अभियान में मानव तस्करी में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कथित तौर पर पश्चिम बंगाल, नेपाल और अन्य राज्यों से महिलाओं को झूठे बहाने से बहला-फुसलाकर वेश्यावृत्ति में धकेल रहे थे। महिलाओं को पहाड़गंज मुख्य बाजार क्षेत्र के एक कमरे में रखा गया था, जिसके बाद उन्हें विभिन्न होटलों में भेजा जाता था। अधिकारी ने बताया कि छापेमारी से पहले टीमों ने संदिग्ध स्थानों पर निगरानी की और फर्जी ग्राहकों को तैनात किया। अवैध गतिविधियों की पुष्टि होने के बाद, टीमों ने होटलों सहित कई स्थानों पर छापेमारी की।टीमों ने तीन नाबालिगों सहित 23 महिलाओं को बचाया और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान इस प्रकार है:

1. नुर्शेद आलम (निवासी जिला किशनगंज, बिहार) – 21 वर्ष

2. मोहम्मद रहुल आलम (निवासी जिला किशनगंज, दिल्ली) – 22 वर्ष

3. अब्दुल मन्नान (निवासी दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल) – 30 वर्ष

4. तौशीफ रेख्सा (निवासी किशनगंज, बिहार)

5. शमीम आलम (निवासी किशनगंज, बिहार) – 29 वर्ष

6. मोहम्मद जरूल (निवासी किशनगंज, बिहार) – 26 वर्ष

7. मोनीश (निवासी बस्ती ख्वाजा, कमला मार्केट, नई दिल्ली) – 26 वर्ष


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *