सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने गुरुवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सौंपा। श्याम रजक जल्द ही जदयू में शामिल होने की तैयारी में हैं। अपने संक्षिप्त इस्तीफे में उन्होंने लिखा, “मैं शतरंज का खिलाड़ी नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप चालें चल रहे थे और मैं रिश्ते निभा रहा था।”
श्याम रजक की राजनीति में शुरुआत जेपी आंदोलन के समय हुई थी और वे पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के करीबी माने जाते थे।
इस घटनाक्रम पर राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा, “इस पर हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है। चुनाव नजदीक हैं, और ऐसे समय में लोग अपने फैसले खुद लेते हैं, उन्हें देखना होता है कि उन्हें कहां जाना है या नहीं जाना है।”