Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी व बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई — भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ की बड़ी बरामदगी।

विवेक चौधरी, सारस न्यूज़, गलगलिया।

भारत-नेपाल सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, एसएसबी की 41वीं बटालियन रानीडांगा के सी.एच.क्यू. भातगांव की विशेष ऑपरेशन टीम ने गलगलिया थाना (बिहार) पुलिस के साथ मिलकर 15 अक्टूबर 2025 को प्रातः लगभग 0600 बजे एक खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी की।
इस दौरान संदिग्ध ब्राउन शुगर सहित भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए और दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई गाँव लकड़ी-डिपो, गलगलिया (भारत क्षेत्र के अंदर), बी.पी. नं. 102/3 के समीप लगभग 500 मीटर भारत क्षेत्र में की गई।

बरामद सामग्री का विवरण:
1. संदिग्ध ब्राउन शुगर: 1.192 कि.ग्रा. (पैकिंग सहित)
2. नेपाली मुद्रा: ₹4,51,175/-
3. भारतीय मुद्रा: ₹83,199/-
4. स्मार्टफोन: 07 नग (विभिन्न ब्रांड)
5. कीपैड फोन: 02 नग
6. चाँदी के सिक्के: 02 नग (प्रत्येक 20 ग्राम)
7. पॉकेट वेट मशीन: 02 नग
8. नाइट्राजेपाम टैबलेट्स: 168 नग

गिरफ्तार व्यक्ति:
1. मोहम्मद सौरभ, उम्र 19 वर्ष, पिता मोहम्मद मुस्ताक, ग्राम लकड़ी-डिपो, थाना गलगलिया, जिला किशनगंज (बिहार)
2. मोहम्मद मुस्ताक, उम्र 50 वर्ष, पिता मोहम्मद नज़ीम, ग्राम लकड़ी-डिपो, थाना गलगलिया, जिला किशनगंज (बिहार)

ऑपरेशन में सम्मिलित कर्मी:
सी.एच.क्यू. भातगांव, 41वीं बटालियन एसएसबी रानीडांगा से:
सहायक कमांडेंट श्री केतन कैलास सालुंखे, उपनिरीक्षक (जीडी) ताहोंग लोमतुंग, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, मुख्य आरक्षी प्रदीप चंद, कॉ. विक्रमजीत राय, कॉ. अजीत कुमार पासवान, कॉ. ड्राइवर दुर्योधन मीना, कॉ. अनिल कुमार, मुख्य आरक्षक राजेश कुमार राय तथा कॉ. राहुल कुमार।

गलगलिया थाना, बिहार पुलिस से:
श्री मंगलेश कुमार सिंह (एस.डी.पी.ओ.), उपनिरीक्षक राकेश कुमार (थाना प्रभारी), कॉ. बुलबुल कुमारी, कॉ. किरण कुमारी, जितेंद्र रजक, रौशन कुमार, अमर राज एवं चालक अशोक कुमार।

एसएसबी इंटेलिजेंस टीम (41वीं बटालियन):
मुख्य आरक्षी (इंट.) धिरेन्द्र कुमार सिंह, कॉ. (इंट.) पलाश घोष, कॉ. देबब्रत घोष, कॉ. केसव राय, कॉ. चंदन राम, कॉ. सुकुमार लोहार।

बरामद सभी वस्तुएँ एवं गिरफ्तार व्यक्तियों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु गलगलिया पुलिस को सुपुर्द किया जा रहा है।

यह संयुक्त कार्रवाई एसएसबी और बिहार पुलिस के बीच उत्कृष्ट समन्वय का प्रमाण है, जिसके परिणामस्वरूप सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण प्राप्त हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *