सारस न्यूज, वेब डेस्क।
बिहार के दरभंगा में अपराधियों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। मधुबनी जिले के तीसी परसौनी गांव निवासी शिक्षक मंसूर आलम की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे साइकिल से स्कूल जा रहे थे। मंसूर आलम पिछले 15 वर्षों से सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नसीरगंज में पदस्थापित थे।
घटना सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के नसीरगंज सोलर प्लांट के पास की है। सुबह लगभग दो किलोमीटर साइकिल चलकर जैसे ही वे विद्यालय से 500 मीटर पहले पहुंचे, पीछे से अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके कान के ऊपर और गर्दन के नीचे मारी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। शव सड़क किनारे पड़ा देख ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। भरवाड़ा-कमतौल मुख्य सड़क को जाम कर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी पर जोर दिया।
सूचना मिलते ही SDPO सदर-2 ज्योति कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और लोगों को समझाने की कोशिश की। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मंसूर आलम वर्तमान में अपने परिवार के साथ शंकरपुर में किराए के मकान में रहते थे। घटना के बाद पत्नी खैरुल निशा, बेटी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
इस निर्मम हत्या से सिंहवाड़ा और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है, जबकि प्रशासन अपराधियों की तलाश में जुटा है।