Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ईद की तैयारियों को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक, जमकर हो रही है खरीदारी।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

रमजान का आखिरी अशरा चल रहा है और ईद का त्योहार बस एक दिन दूर है। मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे रमजान महीने में रोजे रखते हैं और अल्लाह की इबादत में मशगूल रहते हैं। इसके बाद ईद का त्योहार खुशी और भाईचारे का संदेश लेकर आता है।

ईद की तैयारियों को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। नए कपड़ों की खरीदारी के लिए लोग दुकानों पर उमड़ रहे हैं। शहर के साथ-साथ दूर-दराज के गांवों से भी लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं। दिनभर खरीदारी के लिए भीड़ लगी रहती है, जबकि इफ़्तार के बाद देर रात तक बाजारों में चहल-पहल बनी रहती है।

बाजारों में कपड़ों, जूतों और टोपियों की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। शहर के गांधी चौक, नेमचंद रोड, भगतटोली रोड, फल चौक, गुदरी बाजार, चांदनी चौक, सौदागरपट्टी, धरमशाला रोड, कलटैक्स, डेमार्केट, रमजान पुल, चुड़ीपट्टी और पश्चिमपाली इलाकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। रेडीमेड गारमेंट्स, लेडीज सूट और थोक कपड़ा व्यापारियों की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ लगी हुई है।

ईद की तैयारियों के चलते बाजारों में खास चहल-पहल देखी जा रही है। सेंवई की दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, वहीं कुर्ता-पायजामा की दुकानें भी सजी हुई हैं। दुकानदार निसान सिंह और मो. आलम का कहना है कि दिन में भीड़ कम रहती है, लेकिन शाम होते ही खरीदारों की संख्या बढ़ने लगती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *