सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
प्रदेश में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। आज, बिहार के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना है, जिसके चलते मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पटना और आसपास के इलाकों में गरज-तड़क के साथ हल्की से लेकर अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मंगलवार को पटना में मेघ गर्जन और तेज हवा चलने की भी संभावना है।
नालंदा, नवादा, और लखीसराय जिलों में अति भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, अररिया, और किशनगंज जिलों के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है।