सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान अव्यवस्था की शिकायतें सामने आई हैं। दो महिलाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट डालने की अनुमति नहीं दी गई।
श्रेया नाम की मतदाता ने बताया कि ब्लॉक लेवल ऑफिसर (BLO) ने उन्हें वोटर स्लिप नहीं दी। उन्होंने कहा —
“BLO ने मेरी वोटर स्लिप नहीं दी, और अब कह रहे हैं कि गलती मेरी है। उन्होंने कहा कि मैं इसे डिजिटल रूप में डाउनलोड कर लूँ, लेकिन यहाँ बूथ पर सिर्फ प्रिंटेड स्लिप ही दिखाने को कहा गया। मुझे आज स्लिप नहीं दी गई, और अब देर हो रही है, इसलिए मैं वापस जा रही हूँ। हर बार बिहार में ऐसी अव्यवस्था होती है।”
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मतदान केंद्र पर शुरुआती घंटों में तकनीकी दिक्कतें और मतदाता सूची से संबंधित समस्याएँ भी देखी गईं। कई लोगों को अपने नाम या विवरण के कारण परेशानी झेलनी पड़ी।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कहा कि सभी मतदाताओं को मतदान का अधिकार सुनिश्चित किया जाएगा, और यदि किसी स्तर पर लापरवाही हुई है, तो संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य बिंदु
- पटना के वेटनरी कॉलेज मतदान केंद्र पर दो महिलाओं ने लगाया मतदान से रोके जाने का आरोप
- वोटर स्लिप न मिलने की शिकायत
- BLO पर लापरवाही का आरोप
- चुनाव आयोग ने जांच की बात कही
- मतदाताओं ने अव्यवस्था पर जताई नाराजगी
