• Mon. Dec 22nd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सीबीआई की बड़ी कार्रवाई: भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो गिरफ्तार, करोड़ों की नकदी जब्त।

सारस न्यूज़, किशनगंज।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रिश्वतखोरी से जुड़े एक बड़े मामले में भारतीय सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक निजी व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह मामला 19 दिसंबर 2025 को दर्ज किया गया था, जिसके बाद सीबीआई ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह अहम सफलता हासिल की।

सीबीआई के अनुसार, गिरफ्तार अधिकारी की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा के रूप में हुई है, जो रक्षा उत्पादन विभाग के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं निर्यात शाखा में उप योजना अधिकारी के पद पर तैनात थे। उनके साथ विनोद कुमार नामक एक निजी व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है।

जांच में सामने आया है कि लेफ्टिनेंट कर्नल पर एक दुबई स्थित कंपनी से जुड़े मामले में आपराधिक साजिश रचने और रिश्वत लेने के गंभीर आरोप हैं। आरोप है कि 18 दिसंबर 2025 को ₹3 लाख की रिश्वत दी गई, जो अगले दिन दर्ज हुए केस का आधार बनी।

छापेमारी में करोड़ों की नकदी बरामद

सीबीआई द्वारा की गई तलाशी के दौरान चौंकाने वाली बरामदगी हुई है।

  • दिल्ली स्थित आवास से ₹3 लाख (रिश्वत की राशि) के अलावा करीब ₹2.23 करोड़ नकद बरामद किए गए।
  • राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित आवास से ₹10 लाख नकद जब्त किए गए।

इसके अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ और अहम सामग्री भी सीबीआई के हाथ लगी है।

सीबीआई ने बताया कि इस मामले में श्रीगंगानगर, बेंगलुरु और जम्मू सहित कई शहरों में छापेमारी की गई, जबकि नई दिल्ली स्थित सरकारी कार्यालय में तलाशी की कार्रवाई अभी भी जारी है।

एजेंसी का कहना है कि मामले की जांच गहराई से की जा रही है और आने वाले दिनों में और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *