• Sun. Dec 7th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

असम के गायक जुबीन गर्ग की मौत: चचेरे भाई संदीपन गर्ग की गिरफ्तारी से मामला उलझा।

ByHoor Fatma

Oct 9, 2025 #मौत

सारस न्यूज़, किशनगंज।

लोकप्रिय असमिया गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई रहस्यमयी मौत अब और पेचीदा हो गई है। इस मामले में उनके चचेरे भाई और असम पुलिस सेवा (APS) के अधिकारी संदीपन गर्ग को असम सीआईडी की विशेष जांच टीम (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद संदीपन को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया और राज्य सरकार ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पत्नी गरिमा गर्ग की प्रतिक्रिया

जुबीन की पत्नी गारिमा गर्ग ने कहा कि संदीपन पहली बार विदेश यात्रा पर निकले थे और उन्होंने जुबीन से सिंगापुर साथ चलने की इच्छा जताई थी। गारिमा के अनुसार, “जुबीन हमेशा अपने करीबियों को अवसर देते थे। संदीपन ने जब साथ चलने की बात की, तो उन्होंने खुशी-खुशी हामी भर दी।”
हालांकि संदीपन की गिरफ्तारी पर गारिमा ने सीधी टिप्पणी करने से परहेज़ किया। उन्होंने कहा कि जांच चल रही है और हो सकता है पुलिस को उनके बयान से कोई नया सुराग मिला हो।

जांच एजेंसी का बयान

एसआईटी प्रमुख और असम पुलिस के विशेष डीजीपी (सीआईडी) एम.पी. गुप्ता ने बताया कि संदीपन से पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है। गुप्ता ने कहा, “क्योंकि जांच अभी जारी है, हम फिलहाल ज्यादा खुलासा नहीं कर सकते।”

जुबीन और संदीपन का रिश्ता

गारिमा ने दोनों के रिश्तों को याद करते हुए कहा कि जुबीन अपने भाई पर बेहद गर्व करते थे। हाल ही में संदीपन ने असम पुलिस सेवा में कदम रखा था। इससे पहले वे मॉडलिंग और अभिनय से जुड़े थे और जुबीन ने उनके कई प्रोजेक्ट्स में उन्हें अवसर भी दिए थे। गारिमा के अनुसार, “जुबीन हमेशा नए कलाकारों को प्रेरित करते थे और संदीपन उनके बेहद करीब थे।”

जांच की वर्तमान स्थिति

इस केस की पड़ताल के लिए बनी 10 सदस्यीय एसआईटी लगातार काम कर रही है। अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें संदीपन भी शामिल हैं। जांच एजेंसी का मानना है कि जैसे-जैसे पूछताछ आगे बढ़ेगी, नए तथ्य सामने आ सकते हैं।

फिलहाल पूरे असम और देशभर के प्रशंसक जुबीन गर्ग की असमय मौत और इस गुत्थी पर पुलिस की अगली कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *