सारस न्यूज, वेब डेस्क।
प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों में बुधवार को महादलित और अनुसूचित जनजाति बहुल टोलों में विशेष जागरूकता और लाभार्थी शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों तक सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं पहुँचाना था।
बीडीओ नेहा कुमारी ने जानकारी दी कि डुमरिया पंचायत के डूब्बटोला (वार्ड-13), कुआड़ी पंचायत के भूमपोखर, कुर्साकांटा पंचायत के खुटाहरा (वार्ड-13), लक्ष्मीपुर पंचायत के भुतहा महादलित टोला, रहटमीना पंचायत के स्कूल टोला और सिकटिया पंचायत के महादलित टोला (वार्ड-11) में ये शिविर लगाए गए।
शिविरों में कुल 22 सरकारी योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति व जनजाति परिवारों से आवेदन प्राप्त किए गए। इन योजनाओं में आवास, शौचालय, पेंशन, स्वास्थ्य और छात्रवृत्ति जैसे प्रमुख लाभ शामिल हैं। प्रशासन की यह पहल वंचित समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।