• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी ने मधुबनी से लगती भारत-नेपाल सीमा पर 11 ड्रोन कैमरे किये जब्त, वाहन चालक के रूप में एक को किया गिरफ्तार

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, मधुबनी।

मधुबनी जिला अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 48वीं वाहिनी गंगौर कैंप के जवानों ने एक चारपहिया वाहन में ले जा रहे 11 ड्रोन कैमरे को जब्त कर लिया। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया। वह हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव निवासी विनय कुमार बताया गया। एसएसबी 48 वीं वाहिनी के कमांडेंट शंकर सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे गंगौर कैंप इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट यदुवीर सिंह नेगी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक चारपहिया वाहन में ड्रोन कैमरा जा रहा है। इसके बाद इंचार्ज के नेतृत्व में जवानों ने कैंप के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जहां कैमरे व वाहन के साथ चालक को हिरासत में ले लिया गया। वाहन चालक ने पूछताछ में कहा कि हरलाखी प्रखंड के दिघिया टोल से कैमरे लेकर साहरघाट जा रहा था। चालक ने इस धंधे में दो और लोगों की संलिप्तता की बात कही। एसएसबी कमांडेंट ने कहा कि मामले में बारीकी से जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई के लिए वाहन और चालक के साथ जब्त कैमरे को हरलाखी थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। 
पूर्वी चंपारण में भी पकड़े गए थे आठ ड्रोन कैमरे:-
इससे पूर्व 27 जून को पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में गुआबारी कैंप के पास भारत -नेपाल सीमा पर पिलर संख्या-348 के पास एसएसबी ने एक सफेद रंग की कार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। कार में आठ चाइनीज ड्रोन कैमरे मिले थे। जवानों ने जब्त कार और चाइनीज ड्रोन कैमरे को कुंडवा चैनपुर थाना पुलिस के हवाले किया था। बाद में तीनों को जेल भेज दिया गया। मामले की जांच एटीएस और एनआइए ने भी की थी। गिरफ्तार लोगों में सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के विक्की कुमार, कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के महंगुआ निवासी कृष्णनंदन कुमार और राहुल कुमार थे। तीनों के पास से नेपाली करेंसी भी मिली थी। वहीं भारत- नेपाल सीमा से ड्रोन कैमरे की बरामदगी के बाद एसएसबी समेत देश की गुप्तचर एजेंसी सचेत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *