• Sat. Dec 20th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ऑनलाइन गेमिंग की लत ने ली मासूम की जान, 13 लाख रुपये गंवाने के बाद 14 साल के छात्र ने की आत्महत्या।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में ऑनलाइन गेमिंग की लत ने एक 14 साल के मासूम की जान ले ली। किसान सुरेश यादव के बेटे यश कुमार ने ‘फ्री फायर’ गेम खेलते-खेलते अपने पिता के बैंक खाते से 13 लाख रुपये बर्बाद कर दिए। यह रकम सुरेश यादव ने अपनी जमीन बेचकर जमा की थी, जिससे वह परिवार का घर बनवाना चाहते थे।सोमवार को जब सुरेश यादव ने बैंक से पासबुक निकालकर स्टेटमेंट देखा, तो उनके होश उड़ गए। सारी जमा पूंजी ऑनलाइन गेमिंग में खर्च हो चुकी थी। पूछताछ पर बेटा पहले तो मुकर गया, लेकिन बाद में कुबूल कर लिया कि सारी रकम उसने ‘फ्री फायर’ गेम पर उड़ा दी। पिता ने डांट-फटकार की, स्कूल टीचर ने भी समझाया। लेकिन कुछ देर बाद यश ने फांसी लगाकर जान दे दी।यश कक्षा 6 का छात्र था।बेटा इकलौता था, मां विमला देवी और बहन गुनगुन का रो-रो कर बुरा हाल है।स्कूल प्रशासन ने भी छात्र की मौत पर मंगलवार को अवकाश घोषित किया है।पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी है।विशेषज्ञ और पुलिस ऑनलाइन गेमिंग की लत से बच्चों पर होने वाले मनोवैज्ञानिक असर को लेकर घर-परिवार वालों को सतर्क कर रहे हैं।यह घटना ऑनलाइन गेमिंग की लत के खतरनाक परिणामों के बारे में समाज को चेतावनी देती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखें, बातचीत करें और समय रहते मार्गदर्शन दें।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *