सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
देश की प्रमुख दुग्ध उत्पादक कंपनी अमूल ने अपने सभी दूध वेरिएंट्स की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह नई कीमतें 1 मई 2025, गुरुवार से लागू हो गई हैं। यह जानकारी गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बुधवार को दी, जो अमूल ब्रांड का संचालन करती है।
इस वृद्धि के साथ अमूल दूध की अधिकतम खुदरा कीमतों (MRP) में 3 से 4 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। हालांकि, यह बढ़ोतरी देश में औसत खाद्य मुद्रास्फीति की तुलना में अभी भी कम मानी जा रही है।
खाद्य मुद्रास्फीति की पृष्ठभूमि:
मार्च 2025 में भारत की वार्षिक खाद्य मुद्रास्फीति दर 2.69% रही, जो फरवरी की 3.75% और पिछले साल मार्च 2024 की 8.52% दर से काफी कम है।
नई कीमतें (गुजरात में):
- अमूल गोल्ड (500 मि.ली.) – अब ₹34
- अमूल शक्ति (500 मि.ली.) – अब ₹31
इससे पहले जनवरी 2025 में अमूल ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए देशभर में अपने एक लीटर दूध के पैक की कीमत में ₹1 की कटौती की थी। उस समय अमूल गोल्ड का दाम दिल्ली में ₹68 से घटाकर ₹67 और अमूल ताज़ा का ₹56 से घटाकर ₹55 कर दिया गया था।
कंपनी की उपलब्धि:
GCMMF का साल 2023-24 में कारोबार ₹59,445 करोड़ तक पहुंचा, जो पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। यह संस्था दुनिया की सबसे बड़ी किसान-स्वामित्व वाली दुग्ध सहकारी संस्था है, जिसमें 36 लाख किसान और 18,600 गाँव जुड़े हुए हैं।