Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शहर में 10 मई को होगा कृषि संवाद और युवा कृषक सम्मान समारोह।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।


शहर के टाउन हॉल में आगामी 10 मई को एक भव्य “कृषक संवाद एवं युवा कृषक सम्मान समारोह” का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा जिले के प्रगतिशील किसानों से सीधा संवाद करेंगे।

इस समारोह में विशेष रूप से उन महिला एवं युवा किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कृषि के विविध क्षेत्रों—जैसे कि मशरूम उत्पादन, मक्का एवं स्वीटकॉर्न की खेती, मधुमक्खी पालन, जैविक कृषि आदि—में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि इस अवसर पर बिहार सरकार के कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल, विशेष सचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार यादव एवं कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह भी उपस्थित रहेंगे।

इस आयोजन में जिले की सभी पंचायतों से करीब 500 किसान शिरकत करेंगे। इसके साथ ही, सभी किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, साथ ही स्थानीय स्तर पर कार्यरत उर्वरक, बीज, कीटनाशी एवं कृषि यंत्र विक्रेताओं की भी भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *