सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
भारत में आईफोन की दीवानगी का अंदाजा आज मुंबई के एक स्टोर पर दिखे नजारे से लगाया जा सकता है। शुक्रवार, 20 सितंबर से ऐपल ने अपनी नई आईफोन-16 सीरीज की बिक्री शुरू की, और इस मौके पर स्टोर के बाहर भारी भीड़ देखने को मिली। आईफोन-16 की शुरुआती कीमत लगभग 80 हजार रुपये से शुरू होकर 2 लाख रुपये तक जाती है, लेकिन स्टोर के बाहर जुटी भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था मानो आईफोन मुफ्त में बांटा जा रहा हो।
ऐपल स्टोर पर युवाओं का जमावड़ा
अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल ने मुंबई के बीकेसी और दिल्ली के साकेत में अपने पहले स्टोर खोले थे। आज सुबह इन दोनों स्टोर्स पर युवाओं की खासी भीड़ नजर आई। आईफोन-16 की लॉन्चिंग के बाद से ही इसे लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है। मुंबई के बीकेसी स्थित स्टोर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें स्टोर खुलने से पहले ही हजारों की संख्या में लोग लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं, सभी का एक ही मकसद – नया आईफोन-16 सबसे पहले पाने का।
रात से ही लगी कतारें
आईफोन के प्रति युवाओं का जुनून ऐसा था कि उन्होंने स्टोर के खुलने का भी इंतजार नहीं किया और रात से ही बीकेसी स्टोर के बाहर लाइन लगा दी। लगभग 10 दिन पहले कंपनी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया था, और आज से इसकी बिक्री शुरू हो गई है।
आईफोन-16 की कीमतें
आईफोन-16 की कीमतें पिछले साल के आईफोन-15 के समान ही रखी गई हैं। इसका बेस मॉडल, जिसमें 128GB स्टोरेज है, 79,900 रुपये से शुरू होता है। 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है, जबकि 512GB स्टोरेज मॉडल के लिए ग्राहकों को 1,09,900 रुपये खर्च करने होंगे।
कहां से खरीद सकते हैं
ऐपल ने 20 सितंबर से आईफोन-16 की बिक्री शुरू कर दी है। ग्राहक इसे ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऐपल के देशभर में स्थित रिटेल आउटलेट्स पर भी यह उपलब्ध है।