Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एयरटेल यूजर्स को बड़ा झटका! 20 अगस्त से बंद हुआ ₹249 वाला अनलिमिटेड प्लान, अब देना होगा ₹299।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।


देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने करोड़ों प्रीपेड यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए ₹249 वाला टूली अनलिमिटेड प्लान बंद कर दिया है। यह प्लान 24 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा देता था।

एयरटेल ने 20 अगस्त से इस प्लान को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अब यूजर्स को इसी तरह की सुविधाओं के लिए ₹299 खर्च करने होंगे, जिसमें समान वैधता और बेनिफिट्स मिलेंगे, लेकिन पहले की तुलना में यह 50 रुपये महंगा है।

इस बदलाव से यूजर्स में नाराजगी देखी जा रही है क्योंकि यह प्लान कम कीमत में सीमित समय के लिए अच्छा बैलेंस ऑफर करता था। एयरटेल की तरफ से अभी तक इस फैसले को लेकर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

यूजर्स को क्या मिलेगा ₹299 के नए प्लान में:

  • वैधता: 24 दिन
  • डेटा: 1GB प्रतिदिन
  • कॉलिंग: अनलिमिटेड
  • SMS: प्रतिदिन 100 SMS

टेलीकॉम सेक्टर में लगातार बढ़ती कीमतों के बीच एयरटेल का यह कदम यूजर्स की जेब पर और भार डाल सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *