Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने किया युद्धविराम का दावा, दोनों देशों में बनी सहमति।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच उन्होंने दोनों देशों के बीच युद्धविराम कराने में मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी एक बयान में ट्रंप ने कहा, “अमेरिका की मध्यस्थता में पूरी रात चली बातचीत के बाद मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से पूर्ण युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को समझदारी और बुद्धिमत्ता दिखाने के लिए बधाई।”

यह घटनाक्रम ऐसे समय आया है जब हालिया आतंकी हमले के बाद दोनों परमाणु शक्तियों के बीच सैन्य टकराव की स्थिति बन गई थी।

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस युद्धविराम की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गुरुवार को दोपहर 3:35 बजे पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने भारतीय DGMO से संपर्क किया। बातचीत में यह तय हुआ कि दोनों पक्ष आज शाम 5:00 बजे (भारतीय समयानुसार) से भूमि, वायु और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोक देंगे। इस फैसले को लागू करने के लिए दोनों देशों में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों DGMOs की अगली बातचीत 12 मई को दोपहर 12 बजे तय की गई है।

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा था कि भारतीय हमलों के जवाब में उनकी सेना ने “निर्दोषों के खून का बदला लिया है।” उन्होंने इसे एक “माकूल जवाब” बताया। यह प्रतिक्रिया भारत द्वारा बुधवार को की गई एयरस्ट्राइक के बाद आई, जिसे जम्मू-कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया गया था। भारत इस हमले के लिए पाक समर्थित आतंकियों को जिम्मेदार ठहरा रहा है, जबकि पाकिस्तान ने इससे इनकार किया है।

वहीं सप्ताहांत में पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले कर संघर्ष को और बढ़ा दिया। इस बीच शनिवार सुबह पाकिस्तान के कई एयरबेस पर जोरदार धमाके भी सुनाई दिए, जिनके लिए पाकिस्तान ने भारत को जिम्मेदार ठहराया। जवाब में पाकिस्तान ने कहा कि उसने भारतीय सैन्य ठिकानों, जिनमें एक परमाणु भंडारण केंद्र भी शामिल है, पर सटीक हमले किए।

पाकिस्तानी सीनेटर शेरी रहमान ने कहा कि यह कार्रवाई “भारतीय नागरिकों पर बिना उकसावे के हुए हमलों” के जवाब में की गई है। उन्होंने कहा, “हमारे सैन्य बलों ने सटीक निशाने साधे हैं।”

बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपनी नागरिक-सैन्य परमाणु नीति निगरानी समिति की आपात बैठक बुलाई, जिससे क्षेत्र में और उथल-पुथल की आशंका बढ़ गई है।

उधर भारत ने दावा किया है कि शनिवार तड़के अमृतसर के पास खांसा छावनी क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा भेजे गए कई सशस्त्र ड्रोन को मार गिराया गया। भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा कि उसके वायु रक्षा तंत्र ने ड्रोन को इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया। सेना ने कहा, “पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और अन्य हथियारों के जरिये पश्चिमी सीमा पर उकसावे की कार्रवाई जारी है।”

वीडियो फुटेज में भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा एक ड्रोन को हवा में मार गिराते हुए दिखाया गया है। सेना ने दोहराया, “भारतीय सेना दुश्मन की हर साजिश को नाकाम करेगी।”

पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारत के पावर ग्रिड को भी काफी नुकसान पहुंचाया है, हालांकि इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हो पाई है।

इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने जिओ न्यूज से कहा, “हमारे सब्र का इम्तिहान लिया गया है और अब वह खत्म हो चुका है। हमने जो कदम उठाए हैं, वे रक्षात्मक और जवाबी हैं। अभी जो कार्रवाई की गई है, वह न्यूनतम है, लेकिन हम आगे और भी कदम उठाने के लिए तैयार हैं।”

दुनिया भर से इस युद्धविराम का स्वागत किया जा रहा है और दोनों देशों से अपील की जा रही है कि वे बातचीत के रास्ते पर आगे बढ़ें और संघर्ष को और न बढ़ने दें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *