सारस न्यूज, वेब डेस्क।
देवभूमि उत्तराखंड के केदारनाथ से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर को आसमान से नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर खराब था और इसे मरम्मत के लिए ले जाया जा रहा था। इस खराब हेलीकॉप्टर को एक अन्य हेलीकॉप्टर से बांधकर ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच में ही चैन टूट जाने से यह हेलीकॉप्टर नीचे गिर गया। इस हादसे की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है, और नीचे गिरने के बाद हेलीकॉप्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई।
असंतुलन बना दुर्घटना का कारण
सूत्रों के अनुसार, 24 मई 2024 को एक तकनीकी खराबी के कारण केदारनाथ में हेलीकॉप्टर को एमआई-17 विमान की मदद से गौचर हवाई पट्टी पर लाया जा रहा था। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के अनुसार, शनिवार को इस हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन थोड़ी ही दूरी पर विमान का संतुलन बिगड़ गया। हवा और वजन के कारण असंतुलित होने से हेलीकॉप्टर को थारू कैंप के पास आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। हादसे के समय हेलीकॉप्टर में न कोई यात्री था और न ही कोई सामान। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया।
SDRF की टीम कर रही है राहत कार्य
एसडीआरएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, उन्हें पुलिस चौकी लिनचोली से सूचना मिली थी कि एक निजी कंपनी का खराब हेलीकॉप्टर, जिसे श्री केदारनाथ हेलीपैड से गोचर हेलीपैड ले जाया जा रहा था, वह थारू कैंप के पास लिनचोली में नदी में गिर गया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, और एसडीआरएफ की टीम घटना की जांच और खोजबीन में जुटी हुई है।