सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
मिर्जापुर में कांवड़ियों ने CRPF जवान को पीटा, सात गिरफ्तार – भीड़ वीडियो बनाती रही
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों की गुंडागर्दी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कांवड़ियों के एक समूह ने ड्यूटी पर तैनात CRPF जवान गौतम की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जवान को लात-घूंसों से मारा जा रहा है और आसपास खड़ी भीड़ वीडियो बनाने में व्यस्त है।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, जवान मणिपुर ड्यूटी पर जाने के लिए मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ कांवड़ियों से उनका विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि कांवड़ियों ने जवान को घेरकर पीटना शुरू कर दिया।
भीड़ ने नहीं किया बचाव
घटना के दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद दर्जनों लोग तमाशबीन बने रहे। कई लोग वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे, लेकिन किसी ने भी जवान को बचाने की कोशिश नहीं की।
एफआईआर और गिरफ्तारी
जवान की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात कांवड़ियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में सत्यम, अभिषेक साहू, अभय तिवारी समेत अन्य के नाम शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 145 और 147 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

सरकार और प्रशासन पर उठे सवाल
इस घटना ने कानून व्यवस्था और कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग जवान के साथ हुई इस मारपीट की कड़ी निंदा कर रहे हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।