भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। यह घोषणा भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। भाजपा संसदीय बोर्ड की इस अहम बैठक में उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाई गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत कई बड़े नेता उपस्थित रहे।
सी.पी. राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर
चंद्रपुरम पोनुसामी राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। इससे पहले वह लगभग डेढ़ वर्ष तक झारखंड के राज्यपाल रहे। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था। उन्होंने बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रह चुके हैं और 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति में भी शामिल रहे।
उपराष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम
चुनाव आयोग के अनुसार उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और दस्तावेज़ों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा –
“हम विपक्ष से भी बातचीत करेंगे। हमें उनका भी समर्थन मिलना चाहिए ताकि मिलकर हम उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से चुनाव सुनिश्चित कर सकें। जैसा कि हमने पहले भी कहा है, हम उनसे संपर्क में हैं और हमारे वरिष्ठ नेता पहले भी उनसे संवाद कर चुके हैं। अभी भी हम संपर्क में रहेंगे और हमारे सभी एनडीए सहयोगियों ने हमारा समर्थन किया है। सी.पी. राधाकृष्णन हमारे एनडीए के उम्मीदवार हैं।”
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पिछले महीने मानसून सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया था
विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़।
एनडीए का बड़ा ऐलान
भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। यह घोषणा भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। भाजपा संसदीय बोर्ड की इस अहम बैठक में उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाई गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा समेत कई बड़े नेता उपस्थित रहे।
सी.पी. राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर
चंद्रपुरम पोनुसामी राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। इससे पहले वह लगभग डेढ़ वर्ष तक झारखंड के राज्यपाल रहे। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था। उन्होंने बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की डिग्री हासिल की। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रह चुके हैं और 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति में भी शामिल रहे।
उपराष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम
चुनाव आयोग के अनुसार उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 9 सितंबर को होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है और दस्तावेज़ों की जांच 22 अगस्त को की जाएगी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा –
“हम विपक्ष से भी बातचीत करेंगे। हमें उनका भी समर्थन मिलना चाहिए ताकि मिलकर हम उपराष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से चुनाव सुनिश्चित कर सकें। जैसा कि हमने पहले भी कहा है, हम उनसे संपर्क में हैं और हमारे वरिष्ठ नेता पहले भी उनसे संवाद कर चुके हैं। अभी भी हम संपर्क में रहेंगे और हमारे सभी एनडीए सहयोगियों ने हमारा समर्थन किया है। सी.पी. राधाकृष्णन हमारे एनडीए के उम्मीदवार हैं।”
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पिछले महीने मानसून सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इस्तीफा दे दिया था
Leave a Reply