• Sat. Jan 3rd, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राजस्थान के झालावाड़ स्थित पीपलोड़ गांव में स्कूल की छत गिरने से बड़ा हादसा, 4 छात्रों की मौत, 8 घायल।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

राजस्थान के झालावाड़ ज़िले के पीपलोड़ गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय की इमारत का एक हिस्सा ढह जाने से चार छात्रों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा सुबह लगभग 7:45 बजे उस समय हुआ, जब छात्र सुबह की प्रार्थना के लिए जमा हो रहे थे।

कैसे हुआ हादसा?
डांगीपुरा थाना प्रभारी विजयेंद्र सिंह के मुताबिक, इमारत के जिस हिस्से में कक्षाएं 6 और 7 चलती थीं, उसका एक हिस्सा अचानक गिर गया। घटना के वक्त स्कूल में लगभग 17 बच्चे मौजूद थे। हादसे के तुरंत बाद राहत व बचाव अभियान शुरू किया गया और मलबे में फंसे सभी छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया।

मौत और घायल छात्रों का हाल
मनहोरेठाना थाने के सर्कल इंस्पेक्टर नंदकिशोर ने पुष्टि की कि चार बच्चों की मौके पर मौत हो गई है। घायलों में से दो को गंभीर हालत में बड़े चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है, जबकि छह बच्चों का इलाज झालावाड़ में चल रहा है।

सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा, “पीपलोड़, झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने की घटना बेहद दुखद और हृदयविदारक है। घायलों के बेहतर इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।”

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस हादसे पर चिंता जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों के परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति मिले और घायल बच्चे जल्द स्वस्थ हों।”

जांच के आदेश
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं और स्कूल परिसर की अन्य इमारतों की संरचनात्मक मजबूती की भी जांच की जाएगी।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *