देशभर के हजारों एसएससी अभ्यर्थी और कई प्रसिद्ध शिक्षक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी और अव्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज इस आंदोलन ने तेज़ रूप लिया जब छात्र और शिक्षक “दिल्ली चलो” आह्वान के तहत राजधानी दिल्ली में इकट्ठा हुए।
SSC के हज़ारों अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. उन का आरोप है कि सरकारी लापरवाही और कथित साज़िश के चलते ऑनलाइन सिस्टम और परीक्षा प्रणाली उनका भविष्य बर्बाद कर रही है. बाद में पुलिस ने लाठियाँ चलाईं. गिरफ़्तार करके थाने ले गई. #SSC#SSCReforms#SSC_VENDOR_FAILUREpic.twitter.com/9R0FkXdz9m
यह विरोध मुख्य रूप से 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक आयोजित SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा में हुई समस्याओं को लेकर हो रहा है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के आखिरी समय में सेंटर रद्द किए गए, परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्था रही और कई उम्मीदवारों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया।
आज देश के सभी टॉप टीचर्स प्रोटेस्ट करने गए हुए थे, देश के साहसी टीचर अभिनय सर के प्रयासों से पहली बार हुआ था कि
सभी बड़े और स्टार टीचर्स एक साथ अपनी मांगे लेकर पहुंचे थे मगर अब ख़बर आ रही है कि
टीचर्स को रोका गया है, कुछ विडियोज तो ऐसी भी वायरल हैं जिनमें टीचर्स पर लाठी चार्ज… pic.twitter.com/Cs42CkqOZ3
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। #SSCMisManagement जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि छात्र समुदाय और शिक्षक इस लापरवाही से बेहद नाराज़ हैं और परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।
सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
देशभर के हजारों एसएससी अभ्यर्थी और कई प्रसिद्ध शिक्षक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी और अव्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आज इस आंदोलन ने तेज़ रूप लिया जब छात्र और शिक्षक “दिल्ली चलो” आह्वान के तहत राजधानी दिल्ली में इकट्ठा हुए।
SSC के हज़ारों अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. उन का आरोप है कि सरकारी लापरवाही और कथित साज़िश के चलते ऑनलाइन सिस्टम और परीक्षा प्रणाली उनका भविष्य बर्बाद कर रही है. बाद में पुलिस ने लाठियाँ चलाईं. गिरफ़्तार करके थाने ले गई. #SSC#SSCReforms#SSC_VENDOR_FAILUREpic.twitter.com/9R0FkXdz9m
यह विरोध मुख्य रूप से 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक आयोजित SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 परीक्षा में हुई समस्याओं को लेकर हो रहा है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा के आखिरी समय में सेंटर रद्द किए गए, परीक्षा केंद्रों पर अव्यवस्था रही और कई उम्मीदवारों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया।
आज देश के सभी टॉप टीचर्स प्रोटेस्ट करने गए हुए थे, देश के साहसी टीचर अभिनय सर के प्रयासों से पहली बार हुआ था कि
सभी बड़े और स्टार टीचर्स एक साथ अपनी मांगे लेकर पहुंचे थे मगर अब ख़बर आ रही है कि
टीचर्स को रोका गया है, कुछ विडियोज तो ऐसी भी वायरल हैं जिनमें टीचर्स पर लाठी चार्ज… pic.twitter.com/Cs42CkqOZ3
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। #SSCMisManagement जैसे हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि छात्र समुदाय और शिक्षक इस लापरवाही से बेहद नाराज़ हैं और परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।
Leave a Reply