Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का कहर, बादल फटने और भूस्खलन में 11 की मौत।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

जम्मू-कश्मीर में 29 अगस्त शनिवार को हुई मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी। रामबन और रियासी जिलों में बादल फटने और भूस्खलन की अलग-अलग घटनाओं में अब तक कम से कम 11 लोगों की जान चली गई है।

रामबन जिले में तेज़ बारिश और अचानक आई बाढ़ की वजह से चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि एक व्यक्ति अब भी लापता है। सुबह के समय तीन लोगों की मौत और दो लापता होने की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में तलाशी अभियान के दौरान एक शव और बरामद हुआ, जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

रामबन प्रशासन ने बताया कि राजगढ़ इलाके में तेज बारिश के चलते तीन लोगों की मौत हो चुकी है और दो की तलाश की जा रही है।

इस बीच केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी हालात पर नज़र बनाए रखी है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “अभी-अभी DC रामबन मोहम्मद इलयास खान से बात की है। राजगढ़ में बादल फटने से चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है, एक व्यक्ति अब भी लापता है। किसी के घायल होने की खबर नहीं है। राहत कार्य जारी है और हर संभव मदद दी जा रही है।”

रियासी में भूस्खलन, सात लोगों की आशंका

वहीं रियासी जिले के महोर क्षेत्र के बद्दर गांव में भारी बारिश के चलते एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें एक ही परिवार के सात लोग मलबे में दब गए।

सूत्रों के मुताबिक, घर के मालिक नज़ीर अहमद, उनकी पत्नी और उनके पाँच छोटे बेटे इस हादसे में लापता हैं और उनके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल उन्हें खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है और प्रशासन राहत-बचाव कार्य में जुटा हुआ है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *