सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
राहुल गाँधी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की 80वीं जयंती के अवसर पर उनकी समाधि वीर भूमि पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने अपने पिता को एक करुणामय व्यक्तित्व और सौहार्द तथा सद्भावना के प्रतीक के रूप में याद किया। राहुल गाँधी ने कहा, “भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने हैं, और आपकी यादों को साथ लेकर मैं इन्हें पूरा करने के लिए संकल्पित हूँ। आपकी सिख हमेशा मेरी प्रेरणा बनी रहेगी।