Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। पिछले डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे धवन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर इस निर्णय की जानकारी दी। वीडियो में धवन ने लिखा, “मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं। इस यात्रा में मैंने अनगिनत यादें संजोई हैं। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद!”

वीडियो में शिखर धवन ने कहा, “नमस्कार, आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां पीछे देखने पर सिर्फ यादें ही नजर आती हैं। मेरी हमेशा से यही ख्वाहिश थी कि मैं भारत के लिए खेलूं, और यह सपना पूरा हुआ। इसके लिए मैं अपनी परिवार, बचपन के कोच और बीसीसीआई का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया।”

धवन ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 2011 में टी20 और 2013 में टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण किया। उनका करियर 2013 में सबसे शानदार रहा, जब उन्होंने 26 वनडे मैचों में 1162 रन बनाए और चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में 363 रन ठोके। इसी साल भारत ने तीसरी बार आईसीसी इवेंट का खिताब जीता। इसके बाद धवन को लगातार टीम इंडिया में मौका मिलता रहा।

धवन ने भारत के लिए 167 वनडे, 68 टी20 और 34 टेस्ट मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 7 शतक के साथ 2315 रन बनाए, जबकि वनडे में 17 शतकीय पारियों के साथ 6782 रन बनाए हैं। टी20 में उन्होंने 11 अर्धशतक लगाते हुए 1759 रन बनाये। उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ था। इसके बाद से उन्हें राष्ट्रीय टीम में कोई मौका नहीं मिला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *