• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने थामा कांग्रेस का दामन, चुनाव लड़ने की अटकलें तेज।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

ओलिंपियन पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर अटकलों पर विराम लगा दिया। इससे पहले, विनेश फोगाट ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया था। हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले हुए इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के बाद दोनों पहलवानों के चुनावी मैदान में उतरने की संभावना बढ़ गई है, हालांकि इस पर अंतिम निर्णय पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा लिया जाएगा।

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, हरियाणा के प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान और प्रवक्ता पवन खेड़ा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में दोनों पहलवानों ने कांग्रेस का हाथ थामा। इससे पहले, दोनों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी, जबकि बुधवार को उनकी राहुल गांधी से भी बैठक हुई थी।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *