कटिहार के डंडखोरा इलाके की बनियान नदी के रेलवे पुल के कुंडी में नहाने के दौरान दो बेटियों सहित मां के नदी में डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीण एवं परिजन अपने स्तर से कुंड में खोजबीन कर रहे हैं लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार मां रोशन खातून, बेटी जावेदन खातून, दूसरी बेटी जोहरान खातून बताई जा रही हैं। सभी डंडखोरा पंचायत के मुस्लिम टोला वार्ड संख्या 6 के निवासी हैं। रोशन खातून के भाई हामिद अंसारी ने बताया कि लगातार चार-पांच दिनों से बहन और दोनों भांजी मखाना के खेत में कमोनी एवं निकोनी के काम के लिए मजदूरी करने इधर आती थी। उन्होंने बताया कि कुंड के समीप रखे झोला छाता चप्पल कपड़ा आदि उनकी बहन की है। आशंका जताई जा रहा है कि मखाना का निकोनी करने के बाद शायद पैर हाथ धोने या नहाने के लिए कुंड के पास मां बेटी पहुंची थी और गहरे पानी में चली गई। इस दौरान मां के गहरे पानी में चली जाने लगी, जिसे बचाने के लिए दोनों बेटी भी पानी की तरफ बढ़ी और गहरे खड्डे में चली गई। सूचना मिलते ही परिजन और घटनास्थल पर थानाध्यक्ष हरिप्रसाद यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा गोताखोरों को भी इसकी सूचना दी गई।
उक्त घटना की पुष्टि करते हुए अंचल पदाधिकारी उदय प्रसाद ने बताया कि शव बरामद करने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। स्थानीय आपदा मित्र मोहम्मद इम्तियाज राही ने बताया कि स्थानीय स्तर पर खोजबीन की गई है लेकिन पता नहीं चल सका है। गोताखोरों को सूचना दी गई है, उनके आने के बाद ही सही ढंग से खोज की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्योंकि काफी देर हो चुकी है, इसलिए किसी के बचने की संभावना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जुटने शुरू हो गई है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
सारस न्यूज, किशनगंज।
कटिहार के डंडखोरा इलाके की बनियान नदी के रेलवे पुल के कुंडी में नहाने के दौरान दो बेटियों सहित मां के नदी में डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीण एवं परिजन अपने स्तर से कुंड में खोजबीन कर रहे हैं लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार मां रोशन खातून, बेटी जावेदन खातून, दूसरी बेटी जोहरान खातून बताई जा रही हैं। सभी डंडखोरा पंचायत के मुस्लिम टोला वार्ड संख्या 6 के निवासी हैं। रोशन खातून के भाई हामिद अंसारी ने बताया कि लगातार चार-पांच दिनों से बहन और दोनों भांजी मखाना के खेत में कमोनी एवं निकोनी के काम के लिए मजदूरी करने इधर आती थी। उन्होंने बताया कि कुंड के समीप रखे झोला छाता चप्पल कपड़ा आदि उनकी बहन की है। आशंका जताई जा रहा है कि मखाना का निकोनी करने के बाद शायद पैर हाथ धोने या नहाने के लिए कुंड के पास मां बेटी पहुंची थी और गहरे पानी में चली गई। इस दौरान मां के गहरे पानी में चली जाने लगी, जिसे बचाने के लिए दोनों बेटी भी पानी की तरफ बढ़ी और गहरे खड्डे में चली गई। सूचना मिलते ही परिजन और घटनास्थल पर थानाध्यक्ष हरिप्रसाद यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा गोताखोरों को भी इसकी सूचना दी गई।
उक्त घटना की पुष्टि करते हुए अंचल पदाधिकारी उदय प्रसाद ने बताया कि शव बरामद करने के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई है। स्थानीय आपदा मित्र मोहम्मद इम्तियाज राही ने बताया कि स्थानीय स्तर पर खोजबीन की गई है लेकिन पता नहीं चल सका है। गोताखोरों को सूचना दी गई है, उनके आने के बाद ही सही ढंग से खोज की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्योंकि काफी देर हो चुकी है, इसलिए किसी के बचने की संभावना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भारी भीड़ जुटने शुरू हो गई है। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
Leave a Reply