सारस न्यूज, वेब डेस्क।
कटिहार जिले के बरारी प्रखंड के सिवाना रौनिया मुख्य सड़क स्थित एक एएनएम के आवास पर रविवार को प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की ही मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मामला अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा है। स्थानीय लोगों द्वारा मामले को रफा दफा करने की पुर ज़ोर कोशिश की जा रही है। घटना को लेकर बकिया टोला निवासी मो.फारूख ने बताया कि वह स्थानीय सरकारी अस्पताल में प्रतिनियुक्त एक एएनएम के सिवाना’ रोड स्थित आवास पर अपनी प्रसव पीड़िता पत्नी वकीला खातुन को प्रसव के लिए ले गया था। प्रसव के दौरान एएनएम की लापरवाही से जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। मो. फारूख का यह कहना है की अगर सही तरीके से इलाज होता तो उनकी पत्नी और बच्चा दोनों सुरक्षित होते।