बिहार के कटिहार जिले में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। जिले के कदवा प्रखंड स्थित बलिया बिलोन थाना इलाके के सीहपुर में एक ही परिवार में मां, बेटी और बेटे की खून से सनी लाशें मिली हैं। बताया जा रहा है कि उनकी गला काटकर हत्या की गई है। इस हत्याकांड को किसने अंजाम दिया है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बलिया बिलोन पुलिस थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि फिरोज की पत्नी और उसकी बेटी एवं बेटे की गला रेती हुई लाशें घर में मिली हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। आसपास के लोगों का कहना है की यह घटना मंगलवार की रात में घटित हुई है जब पूरा परिवार खाना खा कर सो चुका था। दरवाजा अच्छे से बंद ना होने के कारण हत्यारे अंदर आ गए। पहले महिला की हत्या की फिर बच्चों की। किसी ने भी हत्यारों को भागते नही देखा। घर के लोगों का यह कहना है की अज्ञात लोगों ने इस हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि किसी ने तेज धार वाले चाकू या ऐसे ही किसी अन्य हथियार से तीनों का गला रेत दिया है। फॉरेंसिक टीम के द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है।