सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
कटिहार में देर शाम गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के भगवान चौक चन्नाडीह के पास की है। इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि मनीष कुमार उर्फ कालू को घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दिया गया है, जिसके बाद मोहल्ले में हड़कंप मच गया। वहीं हत्या की घटना सामने आने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
हालांकि हत्या के पीछे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं मृतक मनीष के परिजनों की माने तो मुहल्ले के ही खुशबू कुमार नामक एक युवक ने उसे गोली मारकर हत्या कर दिया। पुलिस के अनुसार, आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।