• Sat. Jan 10th, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कटिहार में मजदूरों से भरी नाव नदी में पलटी, सात लोग लापता।

ByTest User

Oct 16, 2022

सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।

कल बरारी थाना क्षेत्र के बरंडी नदी में नौ लोगों से भरी नाव नदी में पलट गयी है। यह घटना मरघीया पासवान टोला के पास घटी है। बताया जा रहा है कि सभी लोग मजदूरी करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक बीच बरंडी नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी। इसमें नाव पर सवार सात लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि दो लोगों को स्थानीय गोताखोर ने बाहर निकाला है।

लापता में तीन महिला और एक बच्चा भी शामिल है। फिलहाल प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई हैं। वहीं बराड़ी के पूर्व विधायक नीरज यादव ने जल्द प्रशासन से गोताखोरों की मदद से लोगों को बाहर निकालने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *