Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के कटिहार जिले में दिखा कुदरत का करिश्मा

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार के कटिहार में कुदरत का करिश्मा देखा गया है। दरअसल महिला ने एक अद्भुत नवजात को जन्म दिया जिसे लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोग दूरदराज से इस अनोखे बच्चे को देखने के लिए आ रहे हैं। इस करिश्मा को देख लोग कलयुग में भगवान के अवतार रूप को मानने लगे है। कुदरत की करिश्मा कटिहार सदर अस्पताल के प्रसूति विभाग में नवजात बालक के जन्म को देख बताया जाता है। मामला कटिहार के मुफ्फसिल थाना इलाके के हफ़्लागंज गांव से जहाँ एक माँ ने प्रसव के दौरान चार हाथ-चार पैर के स्वस्थ बालक को जन्म दिया है। बता दें कि अद्धभुत बालक और माँ दोनो स्वस्थ है। वहीँ नवजात के पिता ने जानकारी देते हुए बताया है कि कई बार अल्ट्रासाउंड कराया। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में इन कठिनाइयों को लेकर कभी कोई जिक्र नहीं किया गया था।

सदर अस्पताल चिकित्सक डॉ शशिकिरण ने कहा कि इसे अदभुत बालक नही फिजिकली दिव्यांग कहना चाहिए। गर्भावस्था या गर्भधारण के दौरान किसी कारणवश ऐसे बालक का जन्म हुआ है। ऑपरेशन के जरिए इस नवजात का जन्म संभव हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *