• Sun. Sep 28th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

समाधान यात्रा के दौरान कोढ़ा में मुख्यमंत्री का संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने लिया स्थल का जायजा।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, कटिहार।

आगामी 21 जनवरी को सूबे के मुखिया नितीश कुमार का कटिहार में समाधान यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में स्थल का जायजा लिया गया। स्थल जायजा के दौरान प्रभारी जिला पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी, डीपीओ पंकज कुमार, एडीएम आदि मौजूद थे।

जिले के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में समाधान यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर स्थल का चयन को लेकर निरीक्षण किया गया। जायजे के दौरान जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के द्वारा कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन एवं अन्य जगहों का जायजा लिया गया। जायजे के दौरान वे स्थानीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिशा निर्देश देते देखे गए। कोढ़ा के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का 21 जनवरी को कटिहार आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न जगहों पर स्थल का चयन किया जा रहा है। जिला प्रशासन को जहां जगह अच्छी मिलेगी वहां मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा कार्यक्रम का आयोजन होगा। मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद काजिम हुसैन, मुखिया अजमल हुसैन, सोहराब अली, जगत नारायण सिंह, उप मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद नईम आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *