सारस न्यूज, वेब डेस्क।
सिलीगुड़ी से कटिहार की ओर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की इंजन में तकनीकी खराबी आने से सोमवार को सिलीगुड़ी-अलुआबाड़ी रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गई। सिंगल ट्रैक पर ट्रेन के रुकने के चलते रेल यातायात करीब तीन घंटे तक बाधित रहा, जिससे हजारों यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर 2:28 बजे अपने निर्धारित समय पर नक्सलबाड़ी स्टेशन पहुंची और वहां से समय पर रवाना भी हुई। लेकिन बतासी स्टेशन से पहले ही इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे ट्रेन वहीं रुक गई। सिंगल ट्रैक होने के कारण इसके पीछे आ रही अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।
इसी कारण दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस और पटना की ओर जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस को सिलीगुड़ी जंक्शन पर ही रोका गया। रेल अधिकारियों ने बताया कि सिंगल लाइन पर इंजन फेल हो जाने के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस को हटाए बिना आगे की ट्रेनों को पास कराना संभव नहीं था।
स्थिति को संभालने के लिए महानंदा एक्सप्रेस के इंजन को नक्सलबाड़ी लाया गया, जिससे इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगियों को पीछे खींचकर नक्सलबाड़ी वापस लाया गया। इसके बाद ट्रैक क्लियर हुआ और महानंदा एक्सप्रेस का इंजन सिलीगुड़ी लौट गया।
इस पूरी प्रक्रिया के बाद सबसे पहले कैपिटल एक्सप्रेस को पास कराया गया, जो लगभग डेढ़ घंटे की देरी से ठाकुरगंज पहुंची। वहीं, महानंदा एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से अपने गंतव्य पर पहुँची। तीनों ट्रेनों में सफर कर रहे एक हजार से अधिक यात्रियों को इस पूरे घटनाक्रम में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
रेलवे विभाग ने इंजन फेल होने की तकनीकी वजहों की जांच शुरू कर दी है।