Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टेढ़ागाछ में नाला निर्माण कर रहे मजदूर के उपर गिरी दीवार, दबकर मौके पर ही हुई मौत।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।

टेढ़ागाछ में नाला निर्माण कर रहे मजदूर के ऊपर बगल की पुरानी दीवार गिर गई जिससे दबकर मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई। मामला टेढ़ागाछ प्रखंड का है। परिजनों द्वारा किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराए जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया एवं शव परिजनों को सौंप दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार टेढ़ागाछ प्रखंड के बैगना पंचायत में स्थित वार्ड नंबर चौदह में नाला निर्माण के दौरान दीवार गिर गई। पुरानी दीवार नाले की दीवार के साथ सटकर खड़ी थी। मृतक इसी पंचायत के वार्ड संख्या 18 का निवासी सवीसर आलम (25 वर्ष) बताया गया।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि झाला से निंस्द्ररा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क के किनारे लगभग पन्द्रह दिनों से नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा था। बैकहोल जेसीबी द्वारा खुदाई किए जाने के बाद मजदूरों द्वारा छड़ बांधने का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच नाला से सटे ईंट से बनी पुरानी दीवार मजदूर के उपर गिर गई। जिसमें बैगना पंचायत के वार्ड नंबर अठारह का सवीसर आलम दब गया। स्थानीय लोगों और अन्य मजदूरों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की खबर सुनते ही इलाके के लोग गमगीन हो गए। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक की एक साल पूर्व शादी हुई थी एवं एक बेटा भी है। टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें एक मजदूर की दीवार गिरने से मौत हो जाने की जानकारी मिली। पर परिजनों ने इसकी अभी तक कोई शिकायत थाना में नहीं किया। जिस वजह से मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *