सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
जिले के खिलाड़ी एडवांस लेवल शतरंज का प्रशिक्षण लेंगे। आज रविवार से यह प्रशिक्षण शुरू होगा। जिला शतरंज संघ ने इसकी व्यवस्था की है। इसके लिए संघ ने पूर्व दिग्गज शतरंज खिलाड़ी व कोच पटना निवासी प्रमोद कुमार सिंह को बतौर प्रशिक्षक आमंत्रित किया है। संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि प्रमोद कुमार सिंह वर्ष 1980 एवं 1981 के राष्ट्रीय जूनियर शतरंज चैंपियन रहे हैं। वर्ष 1981 में बांग्लादेश एवं 1982 में फिलीपींस में आयोजित की गई एशियन जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में इन्होंने क्रमशः तीसरा एवं चौथा स्थान प्राप्त किया था। ये कुल छह बार बिहार चैंपियन रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय-स्तर पर खेलते हुए उन्होंने सुपर ग्रैंड मास्टर माइकल ऐडम्स से दो बार एवं ग्रैंड मास्टर आर बी रमेश, ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से एवं ग्रैंड मास्टर दिब्येंदु बरुआ से एक-एक बार बराबरी की। इसके अलावे ये अन्य 3 ग्रैंड मास्टरों को भी पराजित किया। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष धनंजय जायसवाल एवं उपाध्यक्ष उदय शंकर दूबे ने कहा कि यह महत्वकांक्षी पहल है, जिसे आगे भी जारी रखने की योजना है।