सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
शहर में नगर परिषद द्वारा एक भी पार्किंग जोन नहीं बनाया गया है। इस कारण शहर की अधिकांश सड़कें ही पार्किंग जोन में तब्दील हो जाती है। प्रत्येक दिन 10 बजे के बाद से ही शहर के मुख्य मार्गों पर जाम लगना शुरू हो जाता है। जो देर शाम तक चलता रहता है। जरूरत के सामानों की खरीददारी करने या मरीजों को लेकर चिकित्सकों के पास आने वाले लोग सड़क किनारे पर ही अपनी वाहन खड़ीकर खरीददारी में जुट जाते हैं, या मरीज को लेकर डॉक्टर के क्लीनिक के अंदर चले जाते हैं।
जिस कारण प्रत्येक दिन जाम की समस्या से आम लोगों जुझना पड़ता है। कभी कभी तो इस जाम को हटाने के लिए स्थानीय दुकानदारों को सड़क पर उतरकर जाम छुड़वाना पड़ता है। बताते चलें कि शहर के अंदर कई डाक्टरों के क्लीनिक, मॉल, होटल व रेस्टोरेंट आदि के संचालकों द्वारा भी कोई पार्किंग स्थल नहीं बनाया गया है। जिस कारण लोगों को अपनी वाहन पार्किंग करने में काफी परेशानी होती है। वहीं पैदल चलने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
शहर के बुद्धिजीवियों का कहना है कि यह इस शहर का दुर्भाग्य है कि जाम की समस्या विकाराल होने के बावजूद अबतक एक भी पार्किंग जोन नहीं बनाया गया है। जिस कारण लोगों को अपनी वाहन पार्किंग करने के परेशानी होती है। विगत कुछ दिन पहले नगर परिषद द्वारा शहर के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन वहां फिर से दुकानें सज गई है और लोग अपने पुराने ढर्रे पर दुकान के सामने बाइक व ई रिक्सा खड़ी कर खरीददारी में जुटे हुए हैं। जिस कारण जाम की समस्या बरकरार है।
प्रशासन के और से भी वन वे सिस्टम लागू करने के नाम पर शहर के मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है जो जाम छुड़ाने में नाकाम है। मुख्य बाजार सहित पूरे शहर की स्थिति इस मामले मंे बदतर है।