• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता अन्य सामान्य दिनों के तरह मरीजों का सेवा में जुटे हुए, अक्टूबर के तीन दिन में 119 मरीज हुआ भर्ती।

सारस न्यूज टीम, किशनगंज।

दुर्गा पूजा को लेकर जहां सभी सरकारी कार्यलय में छुट्टी है। वहीं सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कार्यकर्ता अन्य सामान्य दिनों के तरह मरीजों का सेवा में जुटे हुए हैं। सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचते ही डीएस डॉ.अनवर हुसैन अस्पताल इमरजेंसी वार्ड सहित बारी-बारी से सभी वार्ड एवं ओपीसी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर सभी कार्यालयों में अवकाश हो गया है।

जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय भी बंद है कई लोग पूजा को लेकर अवकाश पर गए हैं। कम लोगों की वजह से स्वास्थ्य सेवा में कोई कमी नहीं रह जाए जिस वजह से अस्पताल में सभी वार्ड का जायजा लेकर मरीजों के बात कर हालचाल एवं मरीजों को सुविधा में कोई कमी नहीं हो इस वजह से अस्पताल में सभी वार्ड का जायजा लेते हुए ड्यूटी में तैनात कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

डीएस डॉ.अनवर हुसैन ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान 4 अक्टूबर नवमी के दिन तक सदर अस्पताल में सभी सेवा सामान्य रूप से चालू रहेगा। वहीं दसवीं के दिन (5 अक्टूबर) को सामान्य ओपीडी बंद रहेगा । लेकिन एमरजेंसी सेवा चालू रहेगा। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के नवमी तक अन्य दिनों के तरह सदर अस्पताल में इलाज एवं जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगा तथा दसवीं के दिन सदर अस्पताल के एमरजेंसी इलाज के लिए डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का रोस्टर तैयार कर लिया गया है। रोस्टर अनुसार सदर अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के कमी के बावजूद सदर अस्पताल में पदस्थापित सभी डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा में जुटे हुए हैं।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सदर अस्पताल में अक्टूबर माह में शनिवार, रविवार एवं सोमवार दोपहर तक 119 मरीज को भर्ती लेकर इजलाज किये गये हैं जिसमे में इन तीन दिन में एमरजेंसी में 25 मरीज भर्ती ले कर स्वास्थ्य लाभ से लाभान्वित किया गया है तथा सामान्य वार्ड 96 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया गया है। इसके अलावा प्रसव वार्ड में 45 महिलाओं का सुरक्षित सामान्य प्रसव (नॉर्मल डिलीवरी) कराया गया है।

वहीं सोमवार सदर अस्पताल पर्सव वार्ड में 10 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया गया है तथा 5 प्रसव पीड़ित गर्भवती महिला भर्ती है। सभी गर्भवती महिलाओं का नॉर्मल डिलीवरी कराया जाएगा। सोमवार मॉर्निंग ओपीडी में 228 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ वही शाम के ओपीडी में खबर लिखे जाने तक 68 मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था तथा कई मरीज रजिस्ट्रेशन काउंटर में पर्ची बनवाने के लिए लाइन में खड़े देखे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *