• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंचलाधिकारी ने टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, टेढ़ागाछ।

टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने लिया जायजा। बताते चलें कि 28 जून को आए बाढ़ व कटाव की वजह से दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं। सड़क और पुल पुलिया दर्जनों जगहों पर बाढ़ एवं कटाव के कारण क्षतिग्रस्त हुआ था। जिसको देखते हुए जिला पदाधिकारी के आदेश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दवाई की आपूर्ति, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित रूप से करने का आदेश दिया गया था। जिसको देखते हुए सीओ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच की गई। जांच के संबंध में सीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में ओआरएस घोल, कृमि की दवा एल्वेंडाजोल, सर्दी, खांशी, बुखार आदि सभी तरह की दवा प्रयाप्त मात्रा में स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा अभी तक कुल चार जगहों पर माली टोला, बाभनटोली, सुहिया, बेणुगढ़ में बाढ़ व कटाव को देखते हुए शिविर लगा कर लोगों का इलाज किया गया है। शेष बाढ़ प्रभावित क्षेत्र धापरटोला लोधाबाड़ी, हवा कोल, आदि जगहों पर शिविर अभी तक नहीं लगाया गया है। पर वहां भी जल्द शिविर के माध्यम से लोगों का इलाज और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। सीओ ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि आपदा की स्थिति में चिकित्सा एवं दवाई की व्यवस्था आमजनों को हरहाल में उपलब्ध कराया जाए। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ व कटाव प्रभावित क्षेत्रों में चंलंत दल का गठन कर जगह जगह शिविर के माध्यम से रोगियों का इलाज किया जा रहा है। इसमें कोई ढ़ीलाई स्वास्थ्य विभाग के तरफ से नहीं की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *