• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की नई मेनेजमेंट कमेटी का हुआ गठन

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड, पटना के लेटर नंबर 2223 दिनांक 05-08-2021 द्वारा अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की नई मेनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया है। जो इस प्रकार है नौशाद आलम -पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष किशनगंज अध्यक्ष, मुजाहिद आलम-जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन-सचिव, कारी मशकूर अहमद-उपाधयक्ष, मो शफीकुर रहमान-संयुक्त सचिव, अंजार आलम-कैशियर एकबाल अहमद, सदस्य इंतशार आलम-सदस्य, कमाल अहमद-सदस्य, नई कमिटी की पहली बैठक 05-09-2021 को अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी-मोजाबारी में रखी गई है।जिसमें नई एवं पुरानी कमेटी के जिम्मेदार मौजूद रहेंगे। बैठक में आगे के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जाएगी। वर्तमान में अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन पर 53 करोड़ की लागत से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण डेरामारी मोजाबारी में चल रहा है एवं 10 करोड़ की लागत से किशनगंज शहर में 10 करोड़ की लागत से बहुउद्देशीय भवन का काम अंतिम चरण में है। इस संबंध में कमिटी के सचिव सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि आने वाले दिनों में वक्फ की सम्पत्ति पर आधारभूत संरचना का विकास कर वक्फ की आय में बढ़ोतरी किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *