Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस पर पहाड़कट्टा पुलिस ने आजीवन नशा न करने की ली शपथ।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पोठिया प्रखंड क्षेत्र के पहाड़कट्टा थाना में अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस के अवसर पर पुलिस जवानों को शपथ दिलाई गई। पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित उक्त कार्यक्रम में उन्होंने पुलिस बलों को एक साथ मिलकर मादक पदार्थों के सेवन एवं इसके अवैध व्यापार से स्वयं और समाज को बचाने तथा इसके विरुद्ध राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में पूर्ण भागीदारी का संकल्प लेने की बात कही ताकि हमारा समाज और भावी पीढ़ी स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सके।

थानाध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि मादक पदार्थों -शराब, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला, स्मैक या किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन का प्रतिकूल प्रभाव ना केवल उपभोगकर्ता को शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर करता है अपितु उसकी पूरी पीढ़ी को पतनशील बना देता है। मादक पदार्थों का उपयोग शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से सभ्य समाज के लिए उचित नहीं है। इसलिए स्वहित, परहित एवं समाजहित में इस बुराई से बचाव करना हम सभी की जिम्मेदारी एवं नैतिक कर्तव्य है।

उन्होंने सबों से अपील करते हुए कहा कि अपने दायित्व की पूर्ति करते हुए बिहार सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू की हैं जिससे कि एक स्वस्थ एवं सभ्य समाज का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर एसआई ओम प्रकाश राम, एएसआई अरुण कुमार चौधरी, सुरेश प्रसाद सिंह, स्थानीय चौकीदार व अन्य महिला व पुरुष पुलिस जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *