Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंतरराष्ट्रीय मानव व्यापार निषेध दिवस के अवसर पर चाइल्ड लाइन किशनगंज की ओर से प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज में चलाया गया विशेष जागरूकता अभियान।

देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

चाइल्ड लाइन किशनगंज की टीम के कर्मियों के द्वारा मानव वयापार निषेध दिवस के अवसर पर प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां चाइल्ड लाइन टीम के टीम लीडर अर्जुन कुमार बसाक ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को मानव व्यापार से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान किये साथ ही साथ सोशल मीडिया के माध्यम से रोजगार देने की बात कहकर उन्हें बाहर लेजाकर जबरन देह व्यापार एवं अन्य कार्यों की जानकारी से अवगत करवाया।

मौके पर मुख्य रूप से चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य नजर इमाम, ऐसामूउल हक सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवम अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *