• Tue. Dec 9th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को जिला प्रशासन द्वारा किया गया सम्मानित।

सारस न्यूज, किशनगंज।

रविवार को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 प्लस आयु के मतदाताओं तथा 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को समाहरणालय सभागार में प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिलाधिकारी, अनुज कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- डीएम के द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया है। साथ ही साथ भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश पत्र भी उन्हें दिया गया।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में वरिष्ठ मतदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- जिलाधिकारी ने कहा कि न सिर्फ लोकतंत्र को सशक्त बनाने उसकी नींव मजबूत करने में बल्कि बेहतर समाज के निर्माण में भी सीनियर सिटीजन का महत्वपूर्ण योगदान है। कहा कि आज के दौर में सीनियर सिटीजंस से भावनात्मक लगाव बनाए रखने की जरूरत है जिससे की सामाजिक समस्या और एकरूपता कायम रहे। सोशल मीडिया और वैश्वीकरण के बदलते दौर में हम आज प्रतिस्पर्धा के दौर में जी रहे हैं पर प्राथमिकता के साथ हमें अपने बुजुर्ग माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी से भी आत्मीय और भौतिक संपर्क बनाए रखने की जरूरत है। मौके पर अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *