सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।
किशनगंज मुख्यालय स्थित अंबेडकर टाउन हॉल के समीप दूसरे दिन बुधवार को भी बिहार राज्य डाटा एंट्री एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के बैनर तले जिले के सभी सरकारी कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अपने सात सूत्री मांगों को लेकर जारी रखा धरना प्रदर्शन। धरना प्रदर्शन के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि बिहार सरकार को हम लोगों की मांग पर विचार कर मांग पूरी कर देनी चाहिए। हमारी सात सूत्री मांगे बिहार सरकार जल्द पूरा करें।