Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंबेडकर टाउन हॉल के समीप सरकारी विभाग में कार्य कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल पर बैठे

राहुल कुमार, किशनगंज।

किशनगंज मुख्यालय स्थित अंबेडकर टाउन हॉल के समीप बिहार राज्य डाटा एंट्री एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के बैनर तले जिले के सभी सरकारी विभागों के कंप्यूटर ऑपरेटर अपने सात सूत्री मांगों को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर बैठे वही इस दौरान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि पिछले हम लोग दो दशक से सरकारी कार्यालय में कार्य कर रहे हैं और अधिकारियों द्वारा गुलाम जैसा व्यवहार किया जा रहा है। हम लोगों से समय-समय पर मनमाना कार्य तो लिया जाता है। पर स्थाई नौकरी नहीं दी जा रही है। जिससे हम लोगों को हमेशा चिंता लगी रहती है। हम लोग का भी परिवार है। इस उम्र में दूसरे जगह भी नहीं हम लोग जा सकते हैं। ऐसे में सरकार को हम लोगों का मांग पर विचार कर मांग पूरी कर देना चाहिए। हमारी सात सूत्री मांगे बिहार सरकार जल्द पूरा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *