सारस न्यूज टीम, किशनगंज।
अनंत चतुर्दशी के मौके पर रानीगंज थाना क्षेत्र के मझुवा पूरब पंचायत के कोहवारा बिशनपुर में शनिवार की रात हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गानों पर देर रात तक बालाएं थिरकती रही। इस दौरान एक युवक के अश्लील गाने पर डांस के दौरान देसी कट्टा लहराने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वीडियो की पुष्टि सारस न्यूज नहीं करता है। लोगों ने बताया कि अश्लील गानों पर लड़कियां कम कपड़े में देर रात तक नाचती रही। इस दौरान मुखिया ने मामले की जानकारी रानीगंज थाना को दी। बताया कि नाच गानों के दौरान आपस मे जमकर मारपीट भी हुई है।
इस मारपीट में दो दर्जन से अधिक लोग घायल होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस पहुंची तो डांस किया बंद, जाते ही फिर से करा दिया शुरू। सांस्कृतिक कार्यक्रम बिना परमिशन का था। बमझुवा पूरब पंचायत के मुखिया विनोद मेहता ने बताया कि नाच गानों के दौरान देर रात तक हंगामा होता रहा। रात में पुलिस के आने के बाद थोड़ी देर के लिए नाच गाना बंद हुआ लेकिन इसके बाद फिर डांस शुरू हो गया। अनंत पूजा में कार्यक्रम का लाइसेंस नहीं।
रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि अनंत पूजा में कार्यक्रम का लाइसेंस नहीं लिया गया है। मारपीट होने की जानकारी मिली थी। मौके पर गश्ती को भेजा गया था। मामले की छानबीन की जा रही है। नाच-गाने के आयोजक व कट्टा लहराने वाले को चिन्हित कर उनपर एफआईआर की जाएगी।