सारस न्यूज, किशनगंज।
सोमवार को राजस्व संबंधित भू-लगान वसूली से संबंधित सभी अंचलाधिकारी के साथ बैठक एडीएम – सह – अपर समाहर्त्ता के द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। सभी को लगान वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया गया। दाखिल- खारिज के लंबित मामलो का अविलंब निष्पादन ससमय करने का निदेश दिया गया।
अभियान बसेरा -2 के अन्तर्गत सभी अंचलों में सुयोग्य श्रेणी से भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण करके उसे भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता, सभी अंचल अधिकारी, सभी अंचल राजस्व अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।