देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज़, किशनगंज।
छात्र जनता दल यू० पूर्णियां विश्वविद्यालय कमेटी व कॉलेज अध्यक्षों एवं प्रभारियों की घोषणा। घोषणा में नवमनोनित अबु फैजान पिता खुर्शीद आलम ग्राम खजूरबारी थाना टेढ़ागाछ जिला किशनगंज, पूर्णिया विश्वविद्यालय छात्र जदयू के उपाध्यक्ष बनाया गया है, इससे पूर्व में भी ये छात्र जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष रहे हैl
पूर्णिया विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर अबु फैजान ने कहा सबसे पहले बिहार छात्र जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल, माणिक आलम प्रदेश उपाध्यक्ष छात्र जेडीयू बिहार और साथ ही साथ बड़े भईया निसार आलम पूर्णियां विश्वविद्यालय अध्यक्ष का सुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझ पर इतना भरोसा किया। मेरा सहयोग तन मन धन से आपलोगों के साथ रहेगा। मैं छात्र हित के लिए हमेशा खरा उतरूंगा।

